Joke 1:
एक आदमी एक लड़के से पूछता है की
तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ??
लड़का : अंकल जी हमारा बहुत दूर का रिश्ता है....
अंकल : फिर भी तुम दोनों का क्या रिश्ता है ?
लड़का : अंकल जी, वो मेरा सगा भाई है....
अंकल : तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बता रहे हो भाई ?
लड़का : क्योंकि मेरे और इसके बीच में
6 भाई और भी तो है !!
Joke 2:
सोनू : तुम्हारी भैंस की एक आँख तो खराब है,
फिर तुम इसके हजार रूपये
क्यों मांग रहे हो?
मोनू : तुम्हे दूध के लिए भैंस चाहिए या फिर
नैन-मटक्का करने के लिए !!
Joke 3:
संता : रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था
और एक निवाला साथ में बैठी मुर्गी को खिला रहा था...
बंता: ये क्या कर रहे हो?
संता: चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ !!
Joke 4:
संता पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था
बंता ने पूछा : क्या हो गया?
संता : कुछ नहीं,
सिर दर्द की गोली खाई है, कही
पेट में न चली जाए !!
Joke 5:
भिखारी : साहब 20 रुपए दो ना, कॉफ़ी पीनी है
आदमी : लेकिन कॉफी तो 10 रुपए की आती है
भिखारी : मेरी गर्लफ्रेंड भी है ना साथ में इसलिए चाहिए थे
आदमी : अरे.... !
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना राखी है
भिखारी : नहीं जी, मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है !!
You may also like
उदयपुर से दिल्ली के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
'इस बच्चे की मां को HIV है…' अस्पताल में नवजात के बेड के आगे लगाई तख्ती; कोर्ट ने लगाई फटकार, कहां- 2 लाख भरो
एक्यूआई ने बढ़ाई चिंता, एनसीआर में गाजियाबाद और नोएडा समेत दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में शामिल
नक्सल ऑपरेशन में नहीं होगी SIT जांच, छत्तीसगढ़ HC का फैसला
घर नहीं अब फ्लैट में भी लगवाएं सोलर प्लांट, फ्री होगी बिजली, इस शहर में शुरू होगा ये सिस्टम